राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय : बिजनी बड़ी में ” बालिका परामर्श शिविर” का आयोजन

Date:

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय : बिजनी बड़ी में ” बालिका परामर्श शिविर” का आयोजन

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय : बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में उच्च प्राथमिक स्तर पर अध्ययन करने वाली बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं भावात्मक विकास हेतु परामर्श, शिक्षा और जागरूकता को लेकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय : मोहनचट्टी के सहयोग से शिविर आयोजित किया गया।

डॉक्टर दीप्ति नेगी एवं डॉक्टर अर्पणा रावत द्वारा लड़कियों को उनके अधिकार, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बालिका परामर्श शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और हार्मोनल बदलावों को समझना, मानसिक दबाव, आत्म-विश्वास की कमी और तनाव से निपटने के तरीके, सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्म-सम्मान बढ़ाने के उपाय, शिक्षा का महत्व और कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे जैसे- बाल श्रम और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता, महिला अधिकारों व सुरक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और नेतृत्व गुण विकसित करने आदि विषयों को सम्मिलित करते हुए बालिकाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं और संसाधनों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई

। डॉ० तृप्ति नेगी द्वारा बालिकाओं को भावी जीवन में आत्मनिर्भर, सशक्त और आत्मविश्वासी बनने पर जोर दिया गया, ताकि वे अपने जीवन में बेहतर निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकें। द्वितीय सत्र में उपस्थित स्थानीय महिला नागरिकों के भी स्वास्थ्य की जांच कर डॉक्टर तृप्ति नेगी ने स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। स्वास्थ्य जाॅचोंपरान्त आवश्यक निशुल्क दवा वितरण भी किया गया।

बालिका परामर्श शिविर में सहयोग के तौर पर वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा सहायक भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर बालिकाओं के लिए विभाग से उपलब्ध कराई गई धनराशि के उपभोग के बारे में भी माता अभिभावकों को अवगत कराया गया। प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी द्वारा डॉ तृप्ति नेगी जी एवं डॉक्टर अर्पणा रावत जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया। ‌ कार्यक्रम का संचालन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा की गई । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ही संचालित बाल-वाटिका (आंगनवाड़ी) कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी तथा सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी और भोजन माता गुड्डी देवी द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून: रिखणीखाल विकास समिति का वॉलीबाल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 14 और 15 दिसंबर को देहरादून में।

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वॉलीबाल प्रतियोगिता-2024 देहरादून रिखणीखाल विकास...