देहरादून-
देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वॉलीबाल प्रतियोगिता-2024
देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वॉलीबाल प्रतियोगिता दिनांक 14 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर, 2024 समय प्रातः 10 बजे से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार बायपास रोड़, देहरादून ( कारगी चौक व आई एस बी टी के मध्य) में स्थित,मेें आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रिखणीखाल क्षेत्र के समस्त खेल प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
यह आयोजन रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम चुरानी निवासी श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी व देहरादून रिखणीखाल विकास समिति द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।इस तरह की ये वॉलीबाल प्रतियोगिता राजधानी देहरादून मेें पहली बार देखने को मिलेगी,जिसमें रिखणीखाल प्रखंड के सुदूर गाँवों के नवयुवक व देहरादून मेें निवासरत वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित होंगे। लोगों में इस प्रतियोगिता को देखकर बहुत प्रसन्नता है।ये श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी की पहल, सोच व दृढ इच्छाशक्ति के बलबूते परवान चढ़ता जा रहा है।