कोटद्वार: शिक्षा के क्षेत्र में कोटद्वार को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले ख्यातिप्राप्त स्कूल व्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कोटद्वार क्षेत्र में अभिभावकों की अपने पाल्यों के लिए पहली पसंद व्लूमिंग पब्लिक स्कूल ही होती है। स्कूल के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठता स्थापित कर क्षेत्र तथा विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
कोटद्वार में विश्व प्रसिद्ध सिद्धबली धाम में सिद्धबली बाबा जयंती मेले के अवसर पर क्षेत्र के समस्त स्कूलों के छात्रों की भरतीय संस्कृति पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अपनी ख्याति के अनुरूप व्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर श्रेष्ठता हासिल की।
“हमारी सनातन संस्कृति हमारी धरोहर”
ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल गाड़ीघाट कोटद्वार में सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 2024 के उपलक्ष में श्री सिद्धबली मंदिर समिति एवं धर्म जागरण समन्वय पौड़ी गढ़वाल द्वारा “हमारी सनातन संस्कृति हमारी धरोहर” विषय पर 23 नवंबर 2024 को स्कूल स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कक्षा 6 से कक्षा 10 के छात्रों ने लिया भाग
जिसमें भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 10 के छात्रों ने भाग लिया प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में विभाजित थी विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 के तीन प्रतियोगी सिमरन आदित्य बलूनी एवं अग्रिम धूलिया चयनित हुए।
वहीं, कनिष्क वर्ग में भी विद्यालय स्तर पर तीन प्रतियोगी सार्थक दीक्षित अभिज्ञान डबराल एवं अभिनव धूलिया ने बाजी मारकर अंतिम प्रतियोगिता में स्थान मनाया तत्पश्चात दिनांक 6 दिसंबर 2024 को इन छह छात्रों की पुनः सिद्धबली मंदिर परिसर में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के मध्य प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कनिष्क वर्ग में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र अभिनव धूलिया ने प्रथम पुरस्कार पाकर विद्यालय को गौरव्वानित किया किया