आप सभी खेल प्रेमियों को जानकर अति हर्ष होगा कि पूर्व की भांति कोट स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें ओपन स्तर की टीमें भाग ले सकती हैं और अण्डर 14 साल के नीचे वाले बालक भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें, साथ डी बालिका ओपन वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता व बालीबाल का भी आयोजन किया जा रहा है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी आकर्षण का केन्द्र 40 साल से ऊपर के पुरूष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता होगी जिसका शुभारम्भ 1 8/12/2024 से होगी प्रतियोगिता का समय जूनियर वर्ग प्रात: 11.00 बजे और सीनियर वर्ग 1.00 बजे से निर्धारित है।
नियम शर्तें
- सभी दिये उपरोक्त निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व क्रीड़ा स्थल पर मौजूद रहेगी जो भी टीमें समय पर नहीं आयेगी उस दिन को प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- टीम मैनेजर अपनी टीमों की नामावली समिति में इन्ट्री के समय या मैच से पूर्व जमा कर देगे
- जिसमें टीम मैनेजर का दूरभाष नम्बर होगा।
- रैफरी का निर्णय मान्य होगा | किसी विवाद होने पर समिति का निर्णय मान्य होगा।
- किसी भी गांव/शहर की 2 टीमें एक ही नाम से नही होगी। अलग-अलग नाम से होगी। जूनियर टीमें अपने आधार कार्ड के साथ जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा सभी टीमें अपने अभ्यास के लिये बॉल व जर्सी (कलर) स्वंय लायेगें। प्रतियोगिता उत्कृष्ठ गोलकीपर व खिलाड़ी को सम्मानित किया जायेगें।