संकुल संसाधन केंद्र गैण्डखाल, विकास क्षेत्र: यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल की दिसम्बर माह की अकादमिक अनुसमर्थन बैठक का आयोजन

Date:

संकुल संसाधन केंद्र गैण्डखाल, विकास क्षेत्र: यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल की दिसम्बर माह की अकादमिक अनुसमर्थन बैठक का आयोजन

संकुल संसाधन केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा उच्च प्राथमिक स्तर के हिंदी भाषा और गणित विषय का शिक्षण करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं की एक दिवसीय अकादमिक अनुसमर्थन बैठक का आयोजन आज संकुल संसाधन केंद्र : गैण्डखाल के प्रशिक्षण-कक्ष में किया गया। अकादमिक अनुसमर्थन बैठक का शुभारम्भ करते हुए प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज गैण्डखाल श्री पी०एस० काला जी द्वारा इस प्रकार की अकादमिक बैठकों के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों से अपने-अपने विद्यालयों में किया जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों को साझा करने का निवेदन किया गया। समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मासिक रूप से निरंतर आयोजित होने वाली इस प्रकार की अकादमिक अनुसमर्थन बैठकों की विस्तृत रूपरेखा सदन के सम्मुख प्रस्तुत की। अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा अकादमिक अनुसमर्थन बैठक की आवश्यकता, महत्व तथा उद्देश्यों पर प्रतिभागियों के साथ बातचीत रखते हुए प्रतिमाह के लिए निर्धारित किए गए लर्निंग आउटकम्स पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा की गई। माह दिसंबर में प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौढ़खाल से श्री राजीव सुन्दरियाल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैण्डखाल से श्रीमती मंजू सजवाण द्वारा अपने-अपने विद्यालय में स्वयं के द्वारा आयोजित की जा रही अकादमिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर श्री सुरेंद्र रौतेला, श्री अनिल रावत, हेमा जोशी द्वारा हिंदी भाषा के तहत तथा श्री शशिधर गौड तथा श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा गणित विषय के तहत विद्यालयों में की जा रही है अकादमिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। हिंदी भाषा के तहत श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा, गणित भाषा के तहत श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा तथा प्राथमिक स्तर पर श्री सुरेंद्र बड़वाल जी द्वारा इस माह के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण लर्निंग आउटकम्स तथा तृतीय मासिक मूल्यांकन पश्चात छात्रों की शैक्षिक सम्प्राप्ति स्तर पर विस्तार से बातचीत की गई। आज की अकादमिक अनुसमर्थन बैठक में श्री पी०एस० काला जी, समन्वयक श्री आर एस नेगी जी, श्री जेपी कुकरेती जी के अलावा उच्च प्राथमिक स्तर पर श्री शशिधर गौड़, श्रीमती रेखा देशवाल, श्री अनिल रावत, श्री सुरेंद्र रौतेला, हेमा जोशी, श्री हरेंद्र सिंह रौथाण तथा प्राथमिक स्तर पर श्री सुरेंद्र बड़वाल, श्री राजीव सुन्दरियाल, श्रीमती मंजू सजवाण, श्रीमती रेणुका शर्मा, श्रीमती दर्शना रानी, श्रीमती लक्ष्मी डबराल, श्रीमती कल्पना नेगी, श्रीमती सीता सोलंकी, श्री अरविंद कुमार मन्द्रवाल आदि अध्यापक-अध्यापिकायें उपस्थित रहे। दिवस के अंतिम सत्र में समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा माह जनवरी-2025 में आयोजित होने वाली अकादमिक अनु समर्थन बैठक के लिए निर्धारित किए गए बिंदुओं को सदन के साथ साझा करते हुए आज की बैठक सभी के धन्यवाद के साथ समाप्ति की घोषणा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related