ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में हुआ ‘हेरिटेज मेले’ का आयोजन
गाड़ी घाट स्तिथ ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में 30 नवंबर, 2024 को विद्यालय के ‘हेरिटेज क्लब’ द्वारा ‘हेरिटेज मेले’ का आयोजन किया गया l इस मेले का उद्देश्य छात्रों को उत्तराखंड एवं पुडुचेरी की संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, खानपान एवं वेशभूषा से अवगत कराना था l


मेले का मुख्य आयोजन कक्षा 9 के विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्तराखंड एवं पुडुचेरी के पारंपरिक व्यंजन, अनाज, मसाले, सब्जियां, आभूषण एवं लुप्त होती हुई घरेलु सामग्रियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे I छात्रों द्वारा बनाए गए अनेको व्यंजनों में से पुडुचेरी के कुछ व्यंजन थे राताटूइ, चॉकलेट सिनामन रोल, क्रोइसंत, खाओ सिड तथा मेधू वडा, एवं उत्तराखंड के थे क्यूशी , चैसू, मंडवा बर्फी एवं मंडवा लड्डू I

छात्रों द्वारा पारंपरिक सजावट की वस्तुएं जैसे बंदनवार, लोक कला एवं रंगोली द्वारा हॉल को सजाया गया जिसने हॉल को उत्तराखंड एवं पुडुचेरी की संस्कृति के रंग में रंग दिया I
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड की पारंपरिक वंदना गणेश स्तुति तथा पुडुचेरी की भगवती वंदना से की गई l कार्यक्रम में दोनों राज्यों के पारम्परिक लोक नृत्य एवं लोक गीतों ने समा बाँध दिया I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक डॉ0 सुभाष चंद्र चतुर्वेदी एवं विद्यालय निर्देशिका डॉ0 कुमुद चतुर्वेदी का स्वागत छात्रों द्वारा विभिन्न लोक गीतों एवं लोक नृत्यों द्वारा किया गया l मुख्य अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चख कर व्यंजनों तथा लोक नृत्यों एवं लोक गीतों की प्रशंसा करके छात्रों का उत्साहवर्धन किया I

कार्यक्रम में डॉ0 सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, डॉ0 कुमुद चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा गौड सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहे तथा ‘हेरिटेज मेले ‘ का आनंद लिया I
