उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ द्वारा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल सैंजी, पौड़ी गढ़वाल में एक विशेष आर्थोपेडिक्स शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जरूरतमंद और बुजुर्ग लोगों के लिए कमर, घुटने और गले से संबंधित स्वास्थ्य उपकरण (सपोर्टर) निःशुल्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उत्तराखंड जन चेतना मंच के सभी पदाधिकारियों का स्कूल के उप प्रबंधक श्री शम्भू प्रसाद खंकरियाल द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
गाँव में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने में प्रमुख भूमिका श्री जसपाल चौहान तथा श्री मान सिंह भंडारी ने निभाई। उनके द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग भी वितरित किए।
उत्तराखण्ड जन चेतना मंच के प्रधान श्री दीपक असवाल में ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि यहाँ आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। आगे भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम उत्तराखण्ड के पहाड़ों में आयोजित किए जाएँगे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री हरीश कुमार, प्रधानाचार्य राo इo काo जगतेश्वर श्री नरेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ अध्यापक राo इo काo ग्वालखुडा श्री राजकुमार चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक श्री सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं उत्तराखंड आंदोलनकारी श्री विश्वम्भर प्रसाद खंकरियाल, एस पी एस की अध्यक्षा श्रीमती गीता भंडारी, उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन देवी तथा एसपीएस के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र सिंह नेगी एवं अन्य सभी अध्यापकगण