सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर महिला प्रेरक समूह की बैठक आयोजित।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में सामुदायिक सहभागिता के तहत महिला प्रेरक समूह की बैठक आयोजित की गई। ग्राम सभा प्रधान श्री उदय सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित महिला प्रेरक समूह बैठक में विद्यालय प्रबन्धन समिति के महिला सदस्यों के अलावा ग्राम-सभा की महिला मंगल दल तथा स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक का शुभारम्भ करते हुए प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी द्वारा सभी उपस्थित महिला सदस्यों का स्वागत करते हुए महिला प्रेरक समूह के गठन के बारे में सदन को अवगत कराया। ग्राम सभा प्रधान श्री उदय सिंह जी द्वारा विद्यालय द्वारा इस प्रकार की पहल का स्वागत करते हुए महिला प्रेरक समूह की नियमित बैठकें किए जाने का सुझाव दिया गया। ग्राम प्रधान जी द्वारा सेवित क्षेत्र में पलायन को एक बड़ी समस्या बताते हुए उपस्थित सदस्यों से रोकथाम के लिए पहल करने का निवेदन किया गया।

ग्राम सभा उप-प्रधान श्री बलवन्त सिंह जी द्वारा महिलाओं द्वारा अपने गाॅंव में किये जा रहे सामुदायिक कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय महिला प्रेरक समूह के गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात महिला प्रेरक समूह के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर किए जाने वाली गतिविधियों की बिंदुवार रूपरेखा सदन के समूह प्रस्तुत की गई।

जिनमें विद्यालय स्तर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यशालाओं के आयोजन में सहयोग करना, बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और कौशल विकास सम्बन्धी कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग करना, समाज में बालक-बालिका के भेद सम्बन्धित विचारधारा को समाप्त करने के लिए समय-समय पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर आयोजित करवाना, बालिकाओं में पोषण और जन्म नियंत्रण से सम्बन्धित नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ए०एन०एम० व आशा कार्यकर्ती की सहायता से अभिमुखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करवाना, बच्चों में आत्म सुरक्षा की भावना विकसित करवाने, समाज में प्रचलित कुप्रथाओं के प्रति बालिकाओं को और उनके माता-पिता को जागरूक करवाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करना, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देना, राष्ट्रीय पर्वों-सपनों की उड़ान तथा प्रतिभा-दिवस जैसे विद्यालय स्तर पर संचालित होने वाले कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करना और प्रतिभागिता सुनिश्चित करना, विद्यालय विकास के लिए तथा छात्र उपलब्धि/ सम्प्राति हेतु समय-समय पर विद्यालय परिवार को सुझाव एवं सहयोग प्रदान करना आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा की गयी।
बैठक में पंजीकरण और परिचय-सत्र का संपादन अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा किया गया। ग्राम सभा प्रधान श्री उदय सिंह, उप प्रधान श्री बलवंत सिंह, समाजसेवी श्री हरि सिंह, विद्यालय महिला प्रेरक समूह के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती अनीता देवी, महिला मंगल सदस्य के तौर पर श्रीमती सतेश्वरी देवी, श्रीमती गीता रावत, स्वयं सहायता समूह सदस्य के तौर पर श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती सुचिता देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती नीमा देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी के अलावा अन्य महिला सदस्य श्रीमती कौशल्या देवी, श्रीमती भागीरथी देवी, श्रीमती गुड्डी देवी, श्रीमती मानमती देवी तथा विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी, श्रीमती रेखा देशवाल, श्री जेपी कुकरेती, भोजन माता-श्रीमती गुड्डी देवी के अलावा ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया।