आज दिनांक 14-11-2024 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर स्तर की विज्ञान क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बी आर सी कृतिखाल द्वारिखाल में किया गया.
विज्ञान प्रदर्शनी में रोहित सिंह जी यूपीएस कांडीखाल प्रथम शुभम राजकीय इंटर कॉलेज द्वारिका द्वितीय व सचित्र कल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पाली लंगूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान क्विज में राजकीय इंटर कॉलेज द्वारिकाल प्रथम स्थान प्राप्त किया, उत्तर प्राथमिक विद्यालय जुयाल गांव द्वितीय स्थान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र सिंह राणा राजकीय इंटर कॉलेज किनसूर श्री प्रीतम सिंह बिष्ट राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुराल, राजकीय उत्तर प्राथमिक विद्यालय बामूली द्वारा किया गया। प्रभारी बीआरसी समन्वयक मानवी कोड नाल द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों की सजाने की वह पुरस्कृत किया।