हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “बाल-दिवस”

Date:

जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी (यमकेश्वर-पौड़ी गढ़वाल) में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू एवं बच्चों के प्रिय चाचा-नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः कालीन सत्र में ग्राम सभा प्रधान श्री उदय सिंह जी, उप-प्रधान श्री बलवंत सिंह जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जसवेन्द्र सिंह जी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी के नेतृत्व में पंडित नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा पंडित नेहरू जी के जीवन-परिचय तथा पं० नेहरू जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से सदन को और बच्चों को अवगत कराया गया। ग्राम-सभा प्रधान श्री उदय सिंह जी ने सभी बच्चों को “बाल-दिवस” की बधाई देते हुए शिक्षा-ग्रहण कर देश के अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

प्रधानाध्यापक श्री मैठानी जी द्वारा बच्चों को “बाल-दिवस” की बधाई प्रदान करते हुए “चाचा नेहरू” के जीवन से प्रेरणा लेने का सन्देश दिया। इसी अवसर पर प्रधानाध्यापक के प्रयास से “लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन” -संस्था की ओर से सभी नामांकित बच्चों को नि:शुल्क गर्म कोट वितरित किए गए।

दिवस के द्वितीय-सत्र में बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से सम्बन्धित घटनाओं को समझाते हुए उस पर आधारित पोस्टर, स्लोगन और निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने पोस्टर और निबन्ध के माध्यम से चाचा नेहरू के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया गया । निबन्ध प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा किया गया।

विद्यालय परिसर में ही संचालित बाल-वाटिका (आंगनबाड़ी केंद्र ) के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी बाल-दिवस पर उल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर ग्राम-सभा प्रधान श्री उदय सिंह, उप-प्रधान श्री बलवंत सिंह , विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री जसवेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती राखी देवी, श्री संदीप सिंह गुसाईं, प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी, अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, श्री जेपी कुकरेती, भोजन माता श्रीमती गुड्डी देवी के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी देवी तथा सेवित क्षेत्र के अन्य नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रमों का संचालन श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related