Thursday, November 7, 2024
Homeसंकुल बनचूरी में एक दिवसीय अकादमिंक अनुसमर्थन कार्ययोजना कार्यशाला आयोजित

संकुल बनचूरी में एक दिवसीय अकादमिंक अनुसमर्थन कार्ययोजना कार्यशाला आयोजित

संकुल बनचूरी में एक दिवसीय अकादमिंक अनुसमर्थन कार्ययोजना कार्यशाला।
संकुल संसाधन केंद्र-बनचूरी में प्राथमिक स्तर में अध्यापन करने वाले अध्यापकों की एक दिवसीय अकादमिक अनुसमर्थन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राथमिक स्तर के सभी प्रधानाध्यापकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया
कार्यशाला के शुभारंभ में माॅं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पश्चात सदन में अकादमिक अनुसमर्थन बैठक के आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
संकुल समन्वयक अमित जोशी द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मासिक रूप से आयोजित होने वाली अकादमिक अनुसमर्थन बैठकों की रूपरेखा प्रतिभागियों के सम्मुख प्रस्तुत की गयी।

सुगमकर्ता के रूप में सुधीर डोबरियाल द्वारा प्राथमिक स्तर के प्रधानाध्यापकों के साथ अकादमिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा करवाई गई। माह अक्टूबर व माह नवंबर के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम्स तथा पाठ्यक्रम पर विस्तार से प्रतिभागियों के मध्य चर्चा-परिचर्चा करवाई गई।

माह नवंबर में आयोजित इस अकादमिक अनुसमर्थन बैठक के लिए चर्चा बिंदु इस प्रकार के रहे- अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के पश्चात छात्रों के शैक्षिक स्तर पर चर्चा-परिचर्चा, माह अक्टूबर और माह नवम्बर के लिए निर्धारित किए गए लर्निंग आउटकम्स तथा पाठ्यक्रम विभाजन पर विषयवार, कक्षावार चर्चा-परिचर्चा। इन दोनों माहों के लिए निर्धारित किए गए विषयवार अध्यायों पर आधारित विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण।

प्रतिभागियों द्वारा सभी बिंदुओं पर अपने विद्यालयों में और बच्चों के साथ करवाई जा रही गतिविधियों को सदन के सम्मुख साझा किया गया। उन विषय वस्तुओं पर भी विस्तार से बातचीत की गई, जिन पर बच्चों के साथ काम करने में कठिनाई महसूस होती है। लंबे समय अंतराल के बाद आयोजित हो रही इस प्रकार की अकादमिक बैठकों का सभी अध्यापकों द्वारा समर्थन किया गया।

कार्यशाला में श्रीमती रश्मि रावत द्वारा अंग्रजी विषय के संबोधों, श्रीमती हेमलता शर्मा द्वारा गणित विषय, श्रीमती आशा बडोला द्वारा हिंदी विषय, श्रीमती मुन्नी रावत द्वारा पर्यावरण विषय के संबोधो एवं प्रतिफलों को फोकस कर चर्चा, परिचर्चा की गई तथा प्रतिभाग करने के साथ-साथ अपने विद्यालयों में आयोजित होने वाली अकादमिक गतिविधियों को सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। दिसंबर माह में आयोजित होने वाली अकादमिक बैठक में हिंदी-भाषा और गणित विषय को लेकर अध्यापकों द्वारा इसी प्रकार की चर्चा-परिचर्चा और प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

कार्यशाला में अजीम प्रेमजी से संयम गिरी, संकुल समन्वयक अमित जोशी, संदर्भदाता सुधीर डोबरियाल, रश्मि रावत, हेमलता शर्मा, मुन्नी रावत, नरेश चंद्र, अनीता खंडूरी, आशा बडोला, लक्ष्मी, रेखा कोठारी, रीता जोशी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments