सामाजिक कार्यकर्ता आजय पाल सिंह रावत तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर शीतकाल तक सड़क निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की:

Date:

सामाजिक कार्यकर्ता आजय पाल सिंह रावत तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर शीतकाल तक सड़क निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की:

पत्र के माध्यम से उन्होंने लिखा है कि मैं अजय पाल सिंह रावत कोटडी एक गंभीर समस्या के समाधान हेतु आपसे अपील करना चाहता हूं कि बंजा देवी रिखणीखाल मोटर मार्ग डामरीकरण का कार्य रजबोपुल तक हो चुका है। और लगभग 300 मीटर उनका डबल कोड का कार्य शेष बकाया बचा हुआ है, जो कि एक ही दिन का कार्य है। और ठेकेदार के मुंशी ने AE/JE PWD के सामने जनता से केवल रजबो पुल तक ही कार्य करने की गुजारिश की थी। साथियों यह डामरीकरण का मटेरियल सेन्धीखाल के बजाय हरिद्वार से आ रहा है और आते आते मटेरियल कोलतार का तापमान ठंडा हो जाता है जिस कारण सड़क की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है, ऊपर से मौसम भी बहुत ठंडा हो चुका है रात को पाला भी पड़ रहा है जो कि डामरीकरण के लिए सही नही है इसलिए ये कार्य अब बंद करके पुनः गर्मियों में होना चाहिए। जिसके लिए आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह है कि कल सुबह 11 बजे आप लोग काम को बंद करवाने के लिए कार्य स्थल पर पहुंचें। क्योंकि अगर इसी मौसम में यह कार्य चलता रहा तो यह डामर इसी सर्दियों में धीरे धीरे उखड़ता रहेगा और दुपहिया वाहन व हल्के वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है । ये सड़क जनता की है , किसी ठेकेदार या किसी अधिकारी की नही है सार्वजनिक सड़क है।
कल दिन में 11 बजे ठेकेदार द्वारा कार्य किया जायेगा ।
आप समस्त जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कार्य को बंद करवाने के लिए आप सभी लोग कार्य स्थल पर जरूर पहुंचे।🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related