राजकीय जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
राजकीय जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी (विकासखण्ड: यमकेश्वर) में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड यमकेश्वर की टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम यमकेश्वर की दल प्रभारी डॉक्टर पूनम खत्री द्वारा नामांकित सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी बच्चों को स्वच्छता के विषय में तथा संतुलित आहार के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्शदाता श्री योगेंद्र पुण्डीर के द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श छात्र-छात्राओं को दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर के नेत्र विशेषज्ञ श्री हिमांशु रावत द्वारा बच्चों की नेत्र जाॅंच भी की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य जाॅंच दल के सदस्यों से स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे गए, दल प्रभारी डॉक्टर पूनम खत्री द्वारा बच्चों के प्रश्नों के उत्तर के साथ-साथ दैनिक जीवन में अपने शरीर को स्वस्थ रखने सम्बन्धित दैनिक आदतों के विषय में भी बच्चों को विस्तार से बताया गया। नामांकित सभी बच्चों का वजन-मापन तथा लम्बाई मापन कर तुलनात्मक रूप में भी अवगत कराया गया। बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने सम्बन्धी अच्छी आदतों से भी अवगत कराया गया। विद्यालय परिसर में ही संचालित हो रहे बाल-वाटिका (ऑंगनबाड़ी केंद्र) के नन्हें-मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी आर०बी०एस०के० टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी, अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल, अध्यापक श्री जेपी कुकरेती के अलावा स्थानीय आशा कार्यकर्ती श्रीमती सुनीता देवी, ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी, ऑंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी तथा भोजन माता गुड्डी देवी के अलावा कुछ स्थानीय महिला अभिभावक भी उपस्थिति थे।