रिखणीखाल: लोकनिर्माण विभाग की कार्यशैली पर लोगों ने खड़े किए सवाल

Date:

रिखणीखाल विकासखण्ड के कोटरीसैण के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने सवालिया निशान लगाये हैं ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नही दिया जा रहा है.

रिखणीखाल: लोकनिर्माण विभाग की कार्यशैली पर लोगों ने खड़े किए सवाल

रिखणीखाल: लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर लोगों ने खड़े किए सवाल

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विभाग सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखे। इस संदर्भ में अलग खबर डाटकाम ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लैंसडाउन विवेक कुमार से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क पर प्रथम फेस का कार्य हो रहा है तथा अभी दूसरे चरण में कार्य होगा तथा गुणवत्ता को लेकर सम्बंधित ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश हैं. अत: गुणवत्ता से कोई समझौता नही होगा।

ये सड़क डामरीकरण हो रहा है हॉटमिक्स रोड है बडियार गांव से नीचे कोटरी के सामने ऐसा हो रखा है डामरीकरण हुए अभी 8-10 दिन हुए हैं और उखाड़ गया है इसी के ऊपर ये लोग जीरा डाल रहे हैं- राजीव सिंह नेगी, बड़खेत मल्ला

वहीं, alagkhabar.com व्हिसिल व्लौवर ग्राम बडखेत मल्ला निवासी राजीव सिंह नेगी को धन्यवाद करता है जो विकास कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी को लेकर जागरूक रहते हैं तथा मीडिया को भी सहयोग देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...