Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedपौड़ी पुलिस की ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम ने 02 गुमशुदाओं को सकुशल बरामद...

पौड़ी पुलिस की ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम ने 02 गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। अलग खबर डाटकाम।

पौड़ी पुलिस की ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम ने 02 गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 13.10.2024 को वादी स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार में गुमशुदगी क्रमांक 37/2024 पंजीकृत किया गया, साथ ही दिनांक 21.10.2024 को स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कलालघाटी चौकी पर सूचना दी कि मेरा 16 वर्षीय बालक घर से बिना बताए कहीं चला गया है और अभी तक वापस नहीं आया है।

उक्त सूचनाओं पर पौड़ी की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदाओं को सभी सम्भावित स्थानों व बाहरी राज्यों में तलाश किया तत्पश्चात कुशल सुरागरसी पतारसी तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से अथक प्रयासो के फलस्वरूप गुमशुदा युवती को देहरादून से व नाबालिग बालक को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सीडब्ल्यूसी के समक्ष काउंसलिंग कराकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। काउंसलिंग के पश्चात युवती व नाबालिग बालक को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम।
1.महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सुमनलता
2.उपनिरीक्षक श्री दीपक कुमार
3.आरक्षी श्री बलदेव
4.महिला आरक्षी श्रीमती विद्या मेहता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments