सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र हरतोला में कोकिला देवी का प्राचीन है मंदिर ।जहां होती है लोगों की मुराद पूरी ।।
रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल से दूर लगभग 50 किलोमिटर सुदूर गावँ के बेतालघाट ब्लॉक के हरतोला में स्थित कोकिला देवी का प्राचीन मंदिर है।
जो बहुत प्रसिद्ध है ।
यहाँ भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में मन से मांगी हर मुराद को पूरी होती है ।
और देवी न्याय साक्षात की देवी है ।
तो लोगों को अपनी परेशानी में तुरंत राहत का महसूस कराती है।
और लंबे समय से न्याय आदि विवादों में भी बड़ी राहत मिलती है ।
मंदिर के पंडित बालाजी भट्ट ने बताया है।
गांव के भट्ट परिवार के सदस्य हरि दत्त भट्ट को देवी ने सपने में दर्शन देखकर बताया कि इस स्थान पर में आना चाहती हूं।
और कोर्ट गाड़ी से मेरी ज्योति लाकर यहां पर दीपक स्थापना करो ।
तो गांव वालों ने सामूहिक रूप से 1971 में कोर्टगाड़ी से ज्योति लाकर देवी की छोटे से देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया ।
यह कोर्टगाड़ी देवी पिथौरागढ़ के कोटगारी मंदिर से लायी एक न्याय की देवी है।
तब से देवी की स्थापना की गई।
उत्तराखंड के लोग जो पिथौरागढ़ नहीं जा सकते ।
देवी कोर्टगाड़ी के दर्शन इसी मंदिर में करते हैं।
यहां रहे स्वामी सीताराम महाराज का कहना है ।
यह दिव्य स्थल है जहां पर आप ध्यान पूजा कर सकते है ।
मंदिर की यह भक्त रश्मि भट्ट ने कहा है ।
यहां बहुत अद्भुत चमत्कारी देवी का मंदिर है जहां आने वाले सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है
मंदिर की पुजारी दया किसन बेलवाल का कहना है कि इस छोटे से गाँव मे देवी का अद्भुत मंदिर है ।
इस मंदिर की मान्यत जी भी लोग सच्चे मन से देवी की प्रार्थना कहते हैं ।
और उनकी मुरादें पूरी होती है