कोटद्वार : प्रतिष्ठित क्रेडिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व: कोटद्वार के नीबूचौड स्थित ख्यातिप्राप्त क्रेडिल पब्लिक स्कूल में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयदशमी का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसांई ने भगवान राम के पावन चरित्र पर छात्र छात्राओं के सम्मुख प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम का समग्र चरित्र
अनुकरणीय है वे एक आदर्श पुत्र हैं अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वे सहर्ष वन को चले गये थे। तो एक आदर्श पति एक आदर्श भ्राता हैं। एक कुशल रणनीति कार हैं। महान योद्धा हैं तथा आदर्श धर्म परायण राजा हैं भगवान् राम का समग्र चरित्र अनुकरणीय है
। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भगवान राम के चरित्र से जुड़े विभिन्न चरित्रों का गीत भजन व नाटकों के माध्यम से प्रदर्शन किया।।। अलग खबर।।।।