नैनीताल।दुर्गा माँ की मूर्ति स्थापित के साथ ही पूजा महोत्सव शुरू।

Date:

नैनीताल।
दुर्गा माँ की मूर्ति स्थापित के साथ ही पूजा महोत्सव शुरू।

रिपोर्ट । ललित जोशी/हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नैना देवी मंदिर में देर शाम सर्वजनीन दुर्गा पूजा महोत्सव के तत्वावधान में दुर्गा माँ की गणेश भगवान व अन्य देवी देवताओं के साथ मूर्ति स्थापित की गई।

जो कि 12 अक्टूबर तक सुबह तक श्रद्धालुओं के लिए रखी जायेगी।
इस क्रम में सर्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सी के दास ने सभी लोगों से महोत्सव में भाग लेने की अपील की।
यहाँ बता दें आज से कुछ वर्षों पूर्व बंगाल से आकर बंगाली समुदाय के चंद लोग नैना देवी मंदिर में मूर्ति स्थापित कर दुर्गा माँ की पूजा अर्चना किया करते थे। देखते देखते स्थानीय लोगों ने भी कुछ वर्षों से तन मन धन से सहयोग कर बहुत बड़े स्तर पर भव्य समारोह आयोजित करना शुरु कर दिया।

इस बार 68 वां दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है।
सी के दास ने बताया कलश यात्रा के बाद देर शाम पूजा विधि विधान के साथ मां अभिवादन कर सांध्य आरती , की गई। इस दौरान सुंदर कांड ,पत्रिका लेन पूजा, आरती का रोज कार्यक्रम किया जाएगा। महाष्टमी के दिन सुबह से पूजा अर्चना की जायेगी। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों व बंगाली समुदाय के लोगों से निवेदन किया है अधिक से अधिक संख्या में आकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें।


इस दौरान हवन यज्ञ, कन्या पूजन, का आयोजन किया जायेगा।
12 अक्टूबर को सुबह मां दुर्गा की सभी देवताओं के साथ पूजा अर्चना की जायेगी । ततपश्चात माता दुर्गा का डोला नैना देवी मंदिर से यात्रा के लिए नगर परिक्रमा के लिये निकलेगा। जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा स्कूल के बच्चों की झांकी व बेंड बाजे छोलिया दल के साथ मल्लीताल, से तल्लीताल जाएगा उसके बाद देर रात झील में मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा। श्री दास ने लोगों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। दुर्गा पूजा महोत्सव को सम्पन्न करने में बहादुर सिंह बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल, भास्कर महतोलिया, दिनेश भट्ट, उमेश मिश्रा, शिव राज सिंह, सुरेंद्र चोधरी, मंजू रौतेला समेत तमाम लोग सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...