अलग खबर: बालाजी मन्दिर कोटद्वार मे धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि पर्व

Date:

श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार मे धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि पर्व

श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार मे शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।मन्दिर समिति के सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि मंगलवार प्रातःवेद पाठी ब्राह्मणो द्वारा जन कल्याण के लिए पूजन का कार्य प्रारंभ किया। आज के पूजन मे प्रसिद्ध उघोगपति श्री कृष्ण कंसल जी सपरिवार पूजन मे बैठे। आचार्य सुनील काला के सानिध्य मे पंडित उमा शंकर बहुगुणा ,पं चण्डी प्रसादपंत, पं मुकेश बलोधी,पं रमेश कपरवाण ने वेद मंत्रो द्वारा पूजा अर्चना व पाठ किया गया।श्री बालाजी मन्दिर को फूलों व आकर्षक लाइट की झालरों द्वारा सजाया गया।आज प्रातः एम के वी एन ऐजुकेशनल गुरूप कण्व नगरी कोटद्वार के बच्चे प्रबंधक मंयक प्रकाश कोठरी के सुबह मन्दिर आकर माता रानी की गुफा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बच्चो द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ की सुन्दर प्रस्तुति की गई।प्रजापति महिला कीर्तन मंडली भैरो मंदिर,शिवालय कीर्तन मंडली,सखी कीर्तन मंडली द्वारा आज सुबह-शाम माता के भजनो का गुणगान किया गया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, रचित ऐलावादी, विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी,पं जानकी द्विवेदी ,मन्दिर समिति के संरक्षक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विनोद सिंघल, पवन जैन,राजीव गुप्ता, मंहत कमल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल,प्रमोद रावत , नवीन गोयल,सुशील भाटिया,सोहन क्षेत्री,अमन अग्रवाल, राजेश जागड़ा,सागर राजपूत, कुंज अग्रवाल,अतुल, अपूर्व गुप्ता,रक्षित द्विवेदी,चाॅद प्रजापति,सुनीता जागड़ा, महिमा अरोडा ,मनीषा सैनी,पूजा सैनी,हर्षिता गौनियाल,सेवक देवाशीष कुकरेती, आदित्य देवरानी,धर्मवीर प्रजापति, प्रियंका, शलिनी खैरवाल, साहिल,दीपक कुमार, गौरव शर्मा, कीर्ति, मंथन, दिगम्बर, शीतल,उपासना चौधरी,दीपा आदि मन्दिर समिति सदस्य प्रतिदिन सेवा मे लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...