आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा, विकासखंड- जयहरीखाल में गढ़भोज दिवस (07अक्टूबर 2024) के अवसर पर स्वैच्छिक रूप से विद्यार्थियों के लिए गढ़भोज का आयोजन किया गया. ताकि बच्चे हमारी समृद्ध भोजन परंपरा और निरोगी काया के महत्व को समझ सकें. इस मौके पर बच्चों ने निरोगी काया पर एक निबंध भी लिखा. भोजनमाता श्रीमती अनीता देवी जी द्वारा गढ़भोज के मौके पर,विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए मंडूवे की रोटी,टुकरु की शब्जी,घरया मसूर की दाल, अचार आदि से युक्त बहुत ही बढ़िया एवं स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किये और सभी बच्चों को बड़े प्यार से परोसे. सभी बच्चों ने व्यंजनों का भरपूर लुफ्त लिया.
Date: