कोटद्वार क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन खेले गए दो आकर्षक मैच।
बलुनी स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड में आज दिनांक 7 अक्तूबर 2024 को कोटद्वार क्रिकेट चैंपियनशिप के अन्तर्गत दो शानदार मैच खेले गये, प्रथम मैच में नेगी क्रिकेट एकेडमी व अवेंजर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें नेगी क्रिकेट एकेडमी ने 68 रनों से मैच जीत लिया और सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया, प्रथम मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच अभिषेक आदर्श रहे जिन्होंने शानदार 48 गेंदों में 80 रन बनाए ।
पहले मैच में मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री विपिन बलूनी (प्रबंध निदेशक, बलूनी शिक्षा समिति ) रहे!
आज का दूसरा मुक़ाबला स्पोर्ट्स जोन क्लब व आई भारत क्लब के बीच खेला गया
, स्पोर्ट्स जोन ने शानदार मुकाबले मैं 5 विकेट से जीत अपने नाम की और सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया, दिव्यांशु बिष्ट ने 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ दा मैच बने, दूसरे मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनुराग शर्मा( असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य संकाय राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार )
रहे उन्होंने आयोजक मंडल की प्रशंसा की तथा सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित भी किया |
आज के मैच में अंपायर की भूमिका मैं आशीष द्विवेदी, रोहित बडोला, इलाही ख़ान और अभिषेक बामरदा थे।
आयोजक- सनराइज क्रिकेट अकैडमी
Best of Luck 🤞🏻 All team