ब्लॉक स्तरीय “सामाजिक विज्ञान महोत्सव” तथा “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” के तहत विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित।

Date:

ब्लॉक स्तरीय “सामाजिक विज्ञान महोत्सव” तथा “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” के तहत विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित।

राज्य में पहली बार आयोजित किए जा रहे “सामाजिक विज्ञान महोत्सव” के तहत विकासखण्ड यमकेश्वर की प्रतियोगिताएं, आज राजकीय इंटर कॉलेज :लक्ष्मणझूला के कंप्यूटर लैब तथा प्रांगण में आयोजित की गयी । जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान : चडीगाॅंव-पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में पहली बार विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तर पर सामाजिक विज्ञान महोत्सव के तहत क्विज, चल-मॉडल, अचल-मॉडल तथा प्रोजेक्ट पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिताओं के सम्पादन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी श्री के०एस० टोलिया जी द्वारा पूर्व में ही सभी संकुल समन्वयक तथा सम्बन्धित विषय अध्यापकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान कर दिए गए थे। इसी क्रम में विकासखण्ड यमकेश्वर में आज इन सभी प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ श्रीमान प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज : लक्ष्मणझूला श्री एम०एम० उप्रेती जी, ब्लॉक समन्वयक श्री मनोज राणा जी, राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री कुॅवर सिंह राणा , ब्लॉक अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, संकुल समन्वयक श्री मनोहर जोशी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलीत कर तथा सरस्वती वंदना से किया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री उप्रेती जी द्वारा दैनिक जीवन में सामाजिकता, विज्ञान तथा गणित विषय के महत्व पर विचार रखे गए। समन्वयक श्री राणा जी द्वारा विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अध्यापक श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा प्रतियोगिता विषयक नियम तथा अन्य आवश्यक निर्देश उपस्थित प्रतिभागियों तथा निर्णायकों को साझा किए गए । “सामाजिक विज्ञान महोत्सव” के साथ-साथ आज विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत “विज्ञान-क्विज” तथा “विज्ञान- प्रदर्शनी” तथा प्राथमिक स्तर की “मैथ्स-विजार्ड” प्रतियोगिता तथा “स्पैल-जीनियस” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्राथमिक स्तर की मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में संकुल केंद्र गैण्डखाल के अभिमन्यु- राजकीय प्राथमिक विद्यालय: ढासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकुल केंद्र बनचुरी की कुमारी साधना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगोडगांव तथा संकुल केंद्र: बड्यूण की कुमारी प्रियांशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर के ही “स्पैल- जीनियस” में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडोली बड़ी की सौम्या नेगी विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान पर रही, जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मागथा-संकुल मागथा के प्रियांशु द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट-संकुल किमसार के आरव तृतीय स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत “क्विज- प्रतियोगिता” में संकुल गैण्डखाल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय: बिजनी बड़ी की राधिका और दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। संकुल नौगांव के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के अंकित और जितेंद्र द्वितीय स्थान पर तथा संकुल बड्यूण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अस्मित और अनुज तृतीय स्थान पर रहे। “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” की क्विज प्रतियोगिता में संकुल केंद्र किमसार के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिमल्याणी के हिमांशु, साहिल और कशिश प्रथम स्थान पर रहे, जबकि बड्यूण संकुल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अनुज, अमनदीप व अस्मित द्वितीय स्थान पर तथा नीलकंठ संकुल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड की जिया, दिव्यांशी और सोनम तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड के रोहित और दिव्यांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नैल गुजराड़ा के दिव्यांशु और शुभम द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अस्मित और अमन तृतीय स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत चल-मॉडल प्रदर्शनी में मागथा संकुल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी के युवराज ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर के अनुज ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल के अंकित राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अचल-मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमोला की राखी प्रथम स्थान पर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना के कार्तिक द्वितीय स्थान पर और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धारीखाल की प्राची तृतीय स्थान पर रही। सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर की कुमारी श्रद्धा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला के तेजस द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिगड्डी की राशि तृतीय स्थान पर रही। श्री के०एस० राणा, एम०एस० बिष्ट, श्रीमती अंशु रावत, श्रीमती रेखा, युद्धवीर सिंह कुमाईं, राजेंद्र सिंह नेगी, शशीधर गौड, अशोक शर्मा, अमित कुमार जोशी, पवन देवलियाल द्वारा निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई गईं। श्री मनोहर जोशी जी द्वारा परिणाम-लेखन तथा पुरस्कार वितरण सम्बन्धी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का संपादन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने और कार्यक्रमों के सम्पादन में श्री सुभाष रावत, श्रीमती सुनीता भट्ट, नरेश चंद्र उनियाल, श्रीमती सुनीता राणा, जयवीर सिंह पयाल, महिपाल सिंह रावत, सत्यपाल सिंह बिष्ट, अनूप लिंगवाल, अंजना बिष्ट, भारत भूषण भट्ट, नरेंद्र सिंह रावत, श्रीमती रजनी बिजल्वाण, श्रीमती चंद्रकला नेगी, श्रीमती अंजना ध्यानी, अनंत प्रकाश बहुगुणा, श्रीमती सरिता नेगी, संजीव कुमार तथा अन्य उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ-साथ राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला के अध्यापक व कर्मचारी गण और छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्य श्री उप्रेती जी द्वारा सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समन्वयक श्री मनोज राणा जी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी कुकरेती जी द्वारा किया गया। प्राथमिक स्तर की मैथ्स विजार्ड तथा स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी दिनांक 4 अक्टूबर को पौड़ी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। सामाजिक विज्ञान महोत्सव की चारों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी माह में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान-चडीगांव में आयोजित होने वाले महोत्सव में विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रथम स्थान प्राप्त टीम जिला स्तर पर विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को आवश्यक तैयारी प्रदान करने के दिशा-निर्देशों के साथ ही आज की प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...