राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत ग्राम कैन्यूर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।।।।।।।।।।आशाराम पोखरियाल

Date:

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत ग्राम कैन्यूर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से होते हुए कैन्यूर बाजार, पंचायत घर कैन्यूर से शिमर बैंड होते हुए ढाकोट बाज़ार तक निकाली गई।

रैली में छात्र/छात्रों ने हम सब कहे एक ही नारा साफ सुथरा हो देश हमारा, गंदगी से बढ़े बीमारी स्वच्छता की करो तैयारी जैसे नारा लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कैन्यूर के पंचायत भवन में स्वयंसेवक अजय रावत द्वारा आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम कैन्यूर में स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। रैली के दौरान छात्र ग्रामीणों से सीधे संवाद कर अपने आसपास स्वच्छता के फायदे बताने के साथ ही गंदगी से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने आस-पास स्वच्छता रखनी एवं एकल प्लास्टिक कूड़े सही तरीके से निस्तारण करना चाहिए | सह- प्रभारी डॉ शिवानी धूलिया ने कहा कि अपने घरों आस -पास पानी इकठ्ठा ना होने दे, डेंगू जैसी बीमारी फैल रही है | इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक पप्पू कुमार एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी नरेश चन्द्र उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...