विकास खंड थलीसैंण के रा इ कालेज कपरोलीमें स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता संस्कार स्वच्छता 2024 विषय की थीम पर नारों के साथ छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाप के द्वारा रा इ कालेज कपरोली से कपरोली बाजार तक स्वच्छता जागरूकता रैली एवं प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें स्वच्छता एवं जागरूकता के नारे लगाए गए इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंकित चौहान संजीव मिश्रा श्रीमती पूनम चंद्रा अंबिका रावत श्रीमती विमला पाठक श्रीमती सरस्वती देवी अनिल चंद्र अभय मंजेडा अजीत कुमार रतन लाल आदि मौजूद थे
थलीसैण: राजकीय इण्टर कालेज कपरोली में स्वच्छता को लेकर छात्रों ने निकाली रैली।
RELATED ARTICLES