# थाना थलीसैण पुलिस टीम ने मुंबई से किया गुमशुदा को सकुशल बरामद
दिनांक 19/09/24 को वादी रमेश पटवाल उर्फ रवि पुत्र गबर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी -ग्राम मंदोली पोस्ट भीडा थाना थलीसैण जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा थाना थलीसैण पर लिखित तहरीर दी कि उसकी छोटी बहन कुमारी रितिका पटवाल उम्र 18 वर्ष 06 माह दिनांक 15/09/2024 को घर से बिना बताए कही चली गयी है और वापस नहीं आई है। जिस पर तत्काल थाना थलीसैंण पर गुमशुदगी क्रमांक 07/24 पंजीकृत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल महोदय के महिला संबंधी प्रकरण में तत्काल प्रभावी कार्यवाही के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल ,कोटद्वार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी गढ़वाल महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना थलीसैण पुलिस टीम द्वारा सूचना पर तत्काल थाना क्षेत्र में व सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी-सुरागरसी कर तथा ciu कोटद्वार से सर्विलांस मदद प्राप्त कर गुमशुदा कुमारी रितिका पटवाल को नालासुपरा मुंबई से सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द किया गया। गुमशुदा द्वारा बताया गया कि वह नौकरी की तलाश में मुंबई चली गई थी। गुमशुदा के परिजनों व जनता द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
पुलिस टीम
1.Si सुनील पंवार – थानाध्यक्ष थलीसैंण
2.Si कमलेश शर्मा – Ciu प्रभारी पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार
3.Add Si तनवीर अहमद – थाना थलीसैंण
4-कां0 329 विनोद नेगी – थाना थलीसैंण
5- हरीश – ciu कोटद्वार