शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में विद्यालय की संस्थापिका एवं प्रधानाचार्या स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी रावत की दूसरी पुण्यतिथि पर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को भेंट वितरित किए गए। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक श्री अजयपाल सिंह रावत एवं समस्त विद्यालय परिवार ने स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर श्री अभय रावत ने अपनी माता एवं संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती मुन्नी रावत की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को भेंट वितरित किया
। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रधानाचार्या द्वारा बताए गए नैतिकता, चारित्रिक एवं सामाजिक सिद्धांतों के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले विचारों को याद करते हुए पूरा करने का संकल्प लिया
। इस अवसर पर पार्षद प्रवेंद्र रावत, हिमालय कल्चरल एकेडमी के संस्थापक करुणेश कुकरेती, दरबान सिंह गुसाईं, सविता गुसाईं, हेमलता रावत, दीपक सिंह बिष्ट, राजीव सुंदरियाल, संजय कुमार रावत, प्रकाश भट्ट, सुमित गौड़, उमेश रावत, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, सोनी भारद्वाज, ममता धस्माना, सरोज गुसाईं, पदमा सजवान, मनीषा, शालिनी प्रिया, याशिका रावत, आकृति भदोला, प्रियंका शर्मा, रिचा कुकरेती, रितु शर्मा, वंदना रौथाण, नीतू शर्मा, सुनीता देवी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।