राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पौधारोपण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाकर किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ विवेक रावत ने एनएसएस के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी एवं युवा सशक्तिकरण तथा सामुदायिक सेवा में इसकी भूमिका पर जोर दिया
| प्रभारी प्राचार्य डॉ छाया सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है बल्कि सामुदायिक कल्याण में हमारे और हमारे छात्र-छात्राओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करती है। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव को साझा किया। स्वयंसेवी सुमन (बी०ए० तृतीय सेमेस्टर) ने एनएसएस द्वारा किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों एवं प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे० सी० भट्ट द्वारा कनेर का पौधा लगाया गया | तत्पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय एनएसएस एवं स्वच्छ भारत अभियान रहा। इसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसमें बी०ए० पंचम सेमेस्टर का छात्र संदीप सिंह , बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की छात्रा करीना एवं बी०एससी० तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सिया, तथा बी०एससी० तृतीय सेमेस्टर का छात्र अजय रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया | परिणाम संकलन एवं मूल्यांकन सह- प्रभारी डॉ शिवानी धूलिया द्वारा किया गया | कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ विवेक रावत के द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे |