राजकीय महाविद्यालय कण्व घाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान |
आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार मैं स्वच्छता अपनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया | महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा प्रातः कालीन प्रार्थना के बाद महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को स्वच्छता हेतु हस्ताक्षर अभियान के विषय में बतलाया
| कार्यक्रम की सह संयोजिका डॉ. कविता अहलावत ने स्वच्छता हेतु सभी का मार्गदर्शन किया | महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविन्द सिंह ने स्वच्छता को अपनाने का सन्देश दिया तथा सभी से हस्ताक्षर करने के लिए कहा
| हस्ताक्षर अभियान मे प्रो . अरविन्द सिंह , प्रो.अशोक कुमार मित्तल, डॉ. दिवाकर बौद्ध, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. कविता अहलावत , डॉ. अंजू थपलियाल, शैलेष घनशैला, बी. एस. नेगी, डॉ. किशोर, कुसुम भंडारी, जयदीप नेगी , सुमन नेगी, सन्नी नेगी, पवन नेगी, आशुतोष रावत, संजय कंडारी, रोहन वेद, रविंद्र गुसाईं, जितेंद्र, अजय रावत, रानी तथा समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे|