आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी पौड़ी से मिलकर कोटद्वार की विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर समिति के सदस्यों को कोटद्वार के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
संघर्ष समिति कोटद्वार की मुख्य मांगो में कोटद्वार को जिला बनाना, मेडिकल कॉलेज, लाल दाग चिल्लर मार्ग, कांडी मार्ग, अतिक्रमण हटाना, कोटद्वार की नदियों को खनन मुक्त करना, कांडी मार्ग का निर्माण, काशीरामपुर की पुलिया का निर्माण, कोटद्वार को ट्रेचिंग ग्राउंड का निर्माण, मालन पुल का जीर्णोधार, किन्नरों के आर्थिक आतंक पर अंकुश, कर्णव आश्रम का विकाश, मवाकोट रोड का जीर्णोधार , मोटर नगर बस अड्डे का निर्माण आदि विभिन्न समस्यायें आदि है।।।। अलग खबर डाटकाम।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि वे कोटद्वार की मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएं। समिति ने यह भी कहा कि वे कोटद्वार के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं। अगर शासन प्रशासन हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो हम एक बड़े आंदोलन के लिए कृत संकल्पित होंगे।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने जय हिंद के नारे से समाप्त किया। यह प्रतिनिधिमंडल कोटद्वार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और समिति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेहरबान सिंह चौहान, देवेंद्र रावत, राजेश बिष्ट, नंदन सिंह, गोपाल सिंह, ताजबर सिंह राजमोहन सिंह, ठाकुर सिंह और मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।।। महेंद्र पाल सिंह रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार।