उद्यान विभाग कोटद्वार द्वारा आज वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड मैं प्रगतिशील कृषकों को किचन गार्डन के अंतर्गत साग सब्जी के हाइब्रिड वाले बीज वितरित किए गये निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह

Date:

उद्यान विभाग कोटद्वार द्वारा आज वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड मैं प्रगतिशील कृषकों को किचन गार्डन के अंतर्गत साग सब्जी के हाइब्रिड वाले बीज वितरित किए जिसमें बंद गोभी, फूलगोभी, टमाटर, मिर्ची, मूली, पहाड़ी मूली मेथी पलक आदि के बीच वितरित किए गए नि वर्तमान पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई उद्यान विभाग से प्रभारी हरेंद्र सिंह बिष्ट व सोहनलाल ने बताया कि यहां बीज हाइब्रिड है जिसको किसान अपने खेत में नर्सरी पैदा करें वह अगल-बगल रहने वाले अन्य किसानों को भी वितरण करें इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कहां छोटे से छोटे किसान भी अपने बहुत कम खेत में किचन गार्डन के अंतर्गत इस हाइब्रिड साग सब्जी का बीज का उत्पादन कर सकते हैं यहां बीज किसानों को निशुल्क वितरण किया गया पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि आगे भी प्याज ,अदरक ,लहसुन आदि बीजों को भी वितरित किया जाएगा ताकि प्रगतिशील कृषक अपने कम खेत में पैदावार कर अधिक आमदनी कर सकते हैं वर्तमान में साग सब्जी ये के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसी स्थिति में छोटे किसान अपने छोटे से खेत में साग सब्जी का उत्पन्न कर सकते हैं इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुष्पा शाह, कृषक रघुवीर सिंह, रणजीत सिंह, लव किशोर शर्मा, सतीश चंद्र, राजेंद्र सिंह चौहान, नयन सिंह बिष्ट, हरि सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, बसंती ढौढ़ियाल, रजनी देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, महेश चंद, वीर सिंह रावत आदि बड़ी संख्या में किसी को ने भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...