भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे दिया दिव्यांग स्कूल निम्बूचौड़ में दिव्यांग बच्चो को फल ,जूस, बिस्कुट व भोजन वितरित किया गया । इस अवसर पर दिव्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निम्बूचौड़ स्थित उक्त विघालय परिसर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका गुसाईं द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि दिव्यांगो की सेवा करना बड़ा पूण्य का कार्य है ।इससे मन को शान्ति मिलती है।
परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगो की सेवा करना है। परिषद की ओर से पहले भी दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर लगाए जाते रहे है । उन्होने कहा कि दिव्यांग बच्चे पढ़े लिखे, यही परिषद का उद्देश्य है। उन्होने स्कूल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
स्कूल की संचालिका श्रीमती कविता मलासी ने स्कूल की गतिविधियो के बारे विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर सचिव प्रदीप अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती निधि गुप्ता, राकेश मित्तल, श्रीमती विजय नेगी,द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल बंसल ने किया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। जिसमे लोकगीत,राष्ट्रभक्ति गीत, भाषण, समूह नृत्य व एकल गीत इत्यादि कार्यक्रम शामिल थे । उक्त प्रस्तुतीकरण को सभी ने सराहा।
इस अवसर पर सभी बच्चो को फल, जूस, बिस्कुट, व भोजन वितरित किया गया। संस्थान के सहायतार्थ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई । मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका गुसाईं का शाॅल उड़ाकर सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती निधि गुप्ता, स्कूल संचालिका श्रीमती कविता मलासी, गोपाल बंसल, राकेश मित्तल, सुनील गुप्ता , द्वारिका प्रसादअग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल, अनूप बड़थ्वाल,सुभाष नैथानी ,श्रीमती पूनम नैथानी, श्रीमती मन्जू बड़थ्वाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता
भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे दिया दिव्यांग स्कूल निम्बूचौड़ में दिव्यांग बच्चो को फल ,जूस, बिस्कुट व भोजन वितरित किया गया । इस अवसर पर दिव्यांग बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
RELATED ARTICLES