आज दिनांक 22.09.2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का आरम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत द्वारा किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक रावत के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने सेवा भावना के साथ श्रमदान किया | स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। वहां के परिसर में घास, झाड़ियां तथा नालियों को साफ किया। मुख्य द्वार के अंदर की तरफ से खरपतवार को हटाया गया व पौधों को पानी दिया गया। कचरे में एकल उपयोग प्लास्टिक को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया । इस कार्यक्रम में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ बिपेन्द्र सिंह रावत ने स्वयंसेवकों से स्वच्छता अपनाने की अपील की तथा घर, मोहल्ले एवं महाविद्यालय को स्वच्छ रखने को कहा | कार्यक्रम की सह-प्रभारी डॉ शिवानी धूलिया ने एकल उपयोग प्लास्टिक के पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि जितना हो सके पेपर या कपड़े से बने बैग का उपयोग करें | कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवकों को सूक्ष्म जलपान करवा के किया गया | इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ छाया सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस शिविर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी नरेश चन्द्र उपस्थित रहे |
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
Date: