Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedकारगी चौक, देहरादून के पास विशाल पीपल के वृक्ष की टहनियां राहगीरों...

कारगी चौक, देहरादून के पास विशाल पीपल के वृक्ष की टहनियां राहगीरों के लिए खतरा बनी हुई हैं। प्रभु पाल सिंह रावत।

देहरादून- प्रभु पाल सिंह रावत।

कारगी चौक, देहरादून के पास विशाल पीपल के वृक्ष की टहनियां राहगीरों के लिए खतरा बनी हुई हैं।

गौरतलब है कि कारगी चौक से 50 मीटर पर थाना पटेलनगर व पथरीबाग जाने वाले सड़क मार्ग पर एक काफी पुराना पीपल का पेड़ है।जिसकी टहनियां सड़क की ओर पसरी व फैली हुई हैं।

अभी 15-20 दिन पहले इसकी एक बड़ी टहनी पास में स्थित दुकानों के ऊपर टूटकर गिरी थी,किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, कुछ दुकानों को जरूर क्षति हुई है।

स्थानीय निवासी अजय देवरानी ने बताया कि अभी भी इस वृक्ष की 2 टहनियां आने जाने वाले राहगीरों, सड़क पर चलते वाहनों व आसपास स्थित दुकानों, भवनों के लिए खतरा बनी हुई हैं।

समय रहते इन टहनियों को काटकर किसी अप्रिय अनहोनी घटना होने से बचा जा सकता है,क्योंकि ये व्यस्ततम सड़क मार्ग पर स्थित है।

जिलाधिकारी देहरादून व सम्बन्धित विभाग को इसका संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments