राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में एनएसएस के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एकल उपयोग प्लास्टिक एकत्र एवं निस्तारण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को स्वच्छता विषय पर जानकारी प्रदान की गई तथा एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद सिंह ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आवाहन किया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुराग शर्मा ने स्वयंसेवकों की 6 टीम बनाकर महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। जिसमें एकल उपयोग प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया गया तथा उसका निस्तारण भी किया गया। कार्यक्रम की सह संयोजिका डॉक्टर कविता अहलावत ने एकल उपयोग प्लास्टिक को प्रकृति का दुश्मन बताया तथा इसका प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ दिवाकर बौद्ध ने छात्र-छात्राओं से स्वच्छता अपनाने की अपील की तथा घर परिवार एवं महाविद्यालय को स्वच्छ रखने को कहा। हिंदी विभाग की अध्यापिका डॉ दीप्ति मैठानी ने स्वच्छता पर एक गीत गाकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षा तथा समाज सेवा में ख्याति प्राप्त डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त पर प्राध्यापक वर्ग , प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल, डॉ कविता अहलावत, डॉ अंजु थपलियाल, डॉ दीप्ति मैठानी ,श्री गिरीश चंद्र ज़ , सतीश कुमार , सुशील पटवाल, भरत सिंह बिष्ट , बलवंत सिंह बिष्ट , शैलेश धनशीला , आशीष कुमार जगदीप नेगी , आशुतोष रावत , श्री सुमन सुननी, अजय , पवन, जितेंद्र , संजय , रोहन , सैनी आदि उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में एनएसएस के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एकल उपयोग प्लास्टिक एकत्र एवं निस्तारण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
RELATED ARTICLES