विकास खंड थलीसैंण के कई गांवों में बाघों का दिन दहाड़े मिलना आम बात हो गई है ग्राम पोखरी के प्रधान मनोज पोखरियाल ने कहा की हमारे गांव के आसपास दो बाघ लगातार देखे जा रहे हैं उन्होंने वन विभाग को इसकी सुचना दी जिसमें वन कर्मियों ने पटाखे फोड़ कर बाघ को भगा ने का प्रयत्न किया प्रधान मनोज पोखरियाल ने कहा की अभी बाघ मवासियों को अपना शिकार कर रहा है उन्होंने गांव वालों को सूचित किया है खेतों में बाजार जाने वाले तथा विशेष कर जो बच्चे स्कूल जाते उन्हें सर्तक होकर जाना चाहिए बाघ कुल्याणी ग्राम मुसेठी आदि गांव में दिन दहाड़े बाघ को देखा जा रहा है ग्राम मुसेठी के प्रधान राजेंद्र सिंह ने बाघ की शिकायत वन विभाग थलीसैंण से की है जिसमें वन विभाग की टीम ग्राम मुसेठी पहुंची प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा की वन विभाग की टीम बाघ को भगा ने के लिए पटाखे सामग्री दे कर आई है
थलीसैण: थलीसैंण विकास खण्ड के पोखरी सहित विभिन्न गाँव बाघ के खतरे के साये में, ग्रमीणो ने वन विभाग से लगाई गुहार।।।।। अलग खबर डाटकाम
RELATED ARTICLES