रिखणीखाल :शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटरीसैण की आराध्या बनी चैंपियन:विकास खण्ड रिखणीखाल में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनमें प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर लम्बी कूद मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटरीसैण की छात्रा अराध्या रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 50 मीटर में दूसरे स्थान को प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। आराध्या के पिता सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाल सिंह रावत ने कहा है कि आराध्या की रुचि पढाई के साथ साथ खेलों में भी है तथा वह चाहते हैं कि रिखणीखाल विकास खण्ड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारने के लिए कोटरीसैण में एक मिनी खेल स्टेडियम तथा स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना की जाये जिससे कि रिखणीखाल क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे बढें तथा क्षेत्र राज्य व देश का नाम रोशन करें।।
रिखणीखाल :शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटरीसैण की आराध्या बनी चैंपियन:(अलग खबर) –
Date: