आज 20 सितम्बर 2024 को विकास खंड जयहरीखाल की बेसिक स्कूलों की द्वितीय दिवस के क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रंजना रावत पूर्व प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस कमेटी उतराखंड एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में विनोद नेगी, ज़िला सचिव काग्रेस, पार्टी मनोज बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया,
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया,इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैनलगांव के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार व्यायाम प्रदर्शन किया,कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल ने किया,
इस अवसर पर विकास खंड के नौ संकुल केन्द्रों के छात्र छात्राओं न विभिन्न खेल विधाओं में भाग लिया इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक दर्शन सिंह गुसाई, खेल सह समन्वयक भावना वर्मा, सत्यपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष विपुल भंडारी, मंत्री जगदीश राठी कोषाध्यक्ष एवम प्रभारी संकुल समन्वयक बरस्वार चंद्रमोहन सिंह रावत , जूनियर संघ से दीवान सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, नागेंद्र प्रसाद डोबरियाल,
ब्लॉक मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र असवाल,सतीश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, प्रभारी बी आर सी, मोहन सिंह गुसाईं निर्णायक के रूप में शिक्षक रविंद्र रावत, महेंद्र लखेड़ा, जसपाल असवाल, प्रभारी संकुल समन्वयक मुहमद इदरीश, विजय दीपक खेतवाल, संतूदास,ताजवर सिंह, सुदर्शन मैंदोला, अवधेश खंतवाल,बीना भारद्वाज, निधि नौटियाल, कमला रावत सीमा थपलियाल, मधुसूधन धस्माना, दीपक रावत, जय भारत नेगी विजय लक्ष्मी काला, मनोज शाह इंद्रमोहन नेगी, जय प्रकाश भारती, मनोज रावत, यशपाल सिंह रावत, अवधेश खंतवाल, सुरेंद्र रावत सतीश खिर्शवाल, सुरेन्द्र रावत सुबोध काला, अर्चना रौतेला, पुष्पलता नैथन आदि मौजूद रहे।
अभिलेख में गुमान सिंह, सत्येंद्र नेगी, मनमोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे प्रतियोगिता के 100 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी, आदर्श ग्वीलानी, हिमांशु असनखेत क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा प्रथम स्थान पर रहा, 50मीटर प्राथमिक वर्ग बालक में प्रथम स्थान अभिषेक कफल्डी, जतिन कांडई, द्वितीय एवम कृष्णा आदर्श जयहरीखाल मौजूद रहे, गोला फेंक जूनियर वर्ग में हिमांशु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी, द्वितीय स्थान सचिन धौलखेतखाल, तृतीय स्थान पर आदर्श ग्वीलानी मौजूद रहे।
चक्का फेंक में आदर्श असवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय पीड़ा प्रथम, प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वीलानी, हिमांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी तृतीय स्थान पर रहे, हिंदी सुलेख प्राथमिक वर्ग में में प्रथम धौलखेतखाल, द्वितीय गोलीखेत स्कूल,बरस्वार संकुल, तृतीय स्थान पर मठाली , अंग्रेजी सुलेख घेरुवा प्रथम, द्वितीय खैराशैन संकुल, तृतीय स्थान मनीषा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफल्डी तृतीय स्थान पर रहे,
प्राथमिक वर्ग के मानचित्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा की छात्रा कुमारी पावनी (संकुल केंद्र मठाली) ने प्रथम स्थान,दूसरा स्थान अरनव घेरुवा, तृतीय स्थान रोहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेडरगाँव रहे.प्राथमिक वर्ग की अंताक्षरी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा का दबदबा रहा.पावनी,खुशी, प्रियांशी,आयुष तथा अंकित की पांच सदस्यों वाली टीम ने पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.