राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ छाया सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली महाविद्यालय से होते हुए थलीसैंण बाजार, तहसील रोड तक गयी | जिसमें हम सब ने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है; मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना; सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ, स्वच्छता ही सेवा है आदि नारों के साथ स्वयंसेवको ने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक रावत, सदस्य डॉ शिवानी धूलिया एवं स्वयंसेवको ने कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पंचायत थलीसैंण को ज्ञापन दिया | इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण, थानाध्यक्ष सुनील पंवार, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह नेगी एवं विनोद सिंह नेगी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह, अनिल पोखरियाल एवं नरेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे |
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के स्वयंसेवको द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई।
RELATED ARTICLES