सभी रोगों की एक ही दवाई,घर गांव में रखें साफ-सफाई..
प्रखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत् स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली से पूर्व छात्र छात्राओं तथा स्थानीय अभिभावकों को को कार्यक्रम की जानकारी दी गई। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के क्रम में छात्रों ने नारेबाजी कर आसपास के ग्रामीणों यथा कोटड़ी वल्ली, कोटड़ी पल्ली,छड़ियाणी, अन्दर गांव,कोटड़सैंण,बंगला के लोगों को जागरूक किया। छात्र अभिभावकों, शिक्षक तथा बच्चों ने सभी से अपने आसपास सफाई की अपील करते हुए रैली द्वारा इसके नफा नुकसान को बताया। विद्यालय परिसर व रास्ते की साफ सफाई कूड़ा कचरा एकत्र कर जलाया गया।” स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का समाज, संस्कृति व हमारे स्वभाव में परिवर्तन ” विषय पर आलेख लिखा गया । इस अवसर पर पूर्व प्रधान व अभिभावक छड़ियाणी भारत सिंह रावत, अभिभावक यशपाल “पर्रि”, प्रकाश रावत, अनिल रावत, रवीन्द्र सिंह रावत,शोभा देवी, लक्ष्मी देवी मौजूद रहे । रैली के उपरान्त सभी छात्रों साबुन सैनिटाइजर का प्रयोग कर मिष्ठान ग्रहण किया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा कलात्मक ढंग से स्वच्छता पर धारित स्लोगनों को चित्र रूप में प्रदर्शित किया।कार्यक्रम का संचालन,निर्दशन सहायक अध्यापक डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने किया बताया कि दिनांक १४ सितम्बर से दिनांक ०२ अक्टूबर गान्धी जयन्ती तक की कार्ययोजना शासन द्वारा निर्धारित तिथ्यानुसार सम्पादित किया जाएगा। विविध प्रतियोगितायें भाषण , स्लोगन निर्माण व लेखन,नुक्कड़ नाटक, निबन्ध,लघु प्रेरक कहानी स्थानीय परिवेश आधारित सहित आदि आयोजित होंगे ।बेहतर प्रतिभागियों को पुरस्कृत , प्रोत्साहित किया जायेगा। रोजाना साफ सुथरी परिधान में भेजने वाले अपने पाल्यों के प्रति सजग, समाज में स्वच्छता हेतु विशिष्ट कार्यकर्ताअभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा।