कोटद्वार: उत्तराखण्ड फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित गढ़वाली फीचर फिल्म “शहीद” बहुत जल्दी गढ़वाल के सिनेमा प्रेमी तथा गढ़वाल के महान बलिदानी अमर सेनानियों के बलिदान तथा उनके परिजनों के मानसिक द्वंद्व समाज के प्रहार तथा इन सबसे ऊपर उठकर एक महान और बड़ी सोच को आप इस फिल्म में जीवंत होते देखेंगे।
गढ़वाल के फिल्म उद्योग में देवू रावत एक ख्याति प्राप्त निर्माता निर्देशक की पहचान बना चुके हैं। वहीं गीतकार गणेश वीरान के सूपर हिट गीत तो हर गढवाली संस्कृति से लगाव रखने वाले व्यक्ति के कंठ में बसते हैं। गीतकार गणेश वीरान के लिखे गीत फिल्म शहीद के दर्शकों को निश्चित रुप से भायेंगे।
अगर बात करें फिल्म की सशक्त पटकथा की तोफिल्म शहीद की कहानी उत्तराखंड के ऐसे नौजवान सैनिक और उसके परिवारकी परिस्थितियों के ताने बाने पर आधारित है जो विवाह के चन्द दिनों बाद ही शहीद हो जाताहै। उसके शहीद हो जाने के उपरान्त कैसे उसकी विधवा व दोषी मानकर उसे प्रताड़ितकिया जाता है और कैसे सैनिक का वृद्ध पिता अपनी विधवा बहू के लिए संघर्ष करता है और आखिर अपने प्रयोजन में सफल हो पाता है।
इसी सामाजिक ओर पारिवारिक ताने बाने पर बुनी हुई ये फिल्म है।फिल्म के लेखक – निर्माता – निर्देशक देबू रावत हैं (जों इससे पूर्व कन्यादान, थोकदारऔर जै मां धारी देवी जैसी सुपर हिट गढ़वाली, फिल्मों का निर्माण-निर्देशन कर चुके हैं। सहनिर्माता महेन्द्र नेगी, सरला नेगी और, रजनी- रावत हैं।
मुख्य सहायक निर्देशक मनोज चौहान,डी0ओ0 पी0 मनोज प्रसाद सती, ‘ग्रीतकार गणेश वीरान, जितेन्द्र पंवार, सतेन्द्र फरिन्दिया वमधुसूदन थपलियाल। मुख्य गायक अनुराघा निरला,लेखराज भण्डारी, जितेन्द्र पंवार व अंजली खरे हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार पुरुषोत्तम जेतुड़ी, पूनम लखेड़ा, अनुज कण्डारी, परमेन्द्ररावत, अजयसिंह, बिष्ट,. रिया ‘शुर्मा मुण्डेपी, राजेश जोशी, बसन्त धिल्डियाल और चन्द्रप्रिया नेगी,महावीर राणा/व रायसिंह रावत, संजना चौहान, नील शाह, राजेश नौंगाई, मुकेश घनसेला, रमेशनौडियाल; पंकजि/ जोशी हैं|
इस ‘अवसर पर इस फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक देबू रावत, सह निर्मात्रीरजनी रावत और सम्पूर्ण स्टार कास्ट सहित उत्तराखंड फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक अनुजजोशी, अशोक चौहान, रवि ममगांई, प्रदीप भण्डारी, कान्ता प्रसाद, विजय भारती, श्रीकृष्ण नौटियाल, डा0 एम0आर0 सकलानी, वैमव गोयल, प्रेमसिंह, राजेन्द्र भट्ट अभिनेता महावीर राणा, गम्भीर जयाडा, प्रशांत गगोड़िया, राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, नवल सेमवाल, लोकेश सिलोड़ी हैं।