Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedविश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड में...

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड में विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े हवन यज्ञ कर धूमधाम से मनाया गया

17 सितंबर 2024 विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड में विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े हवन यज्ञ कर धूमधाम से मनाया गया नि वर्तमान पार्षद सुखपाल शाह से कहां की 44 साल पहले मेरे पिताजी पूर्व स्वर्गीय रामेश्वर दयाल शाह जी ने विश्वकर्मा मंदिर के लिए भूमि दान दी थी उसके बाद मंदिर का निर्माण 2004-5 में किया गया था तत्कालीन उत्तराखंड में राज्य मंत्री अरुणा कुमार ने विधिवत भूमि पूजन किया गया था उसके बाद भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी ने किया था तब से लगातार पौड़ी गढ़वाल की एकमात्र मंदिर भगवान विश्वकर्मा की वार्ड 37 के पश्चिम झंडी चौड में स्थापित है इस मंदिर में लोहे के काम करने वाले,मिस्त्री के काम करने वाले, मकान बनाने वाले, मजदूर वर्ग अपने-अपने औजारों की मशीनों की मंदिर स्थल में लाकर पूजा की जाती है फैक्ट्रियों में अपनी दुकानों में लोग हवन यज्ञ भी करते हैं वहीं पर अपनी मशीनों की भी पूजा की जाती है इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुष्पा शाह, पंडित धनवीर, पंडित चंद्र मोहन, रघुवीरसिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, नयन सिंह बिष्ट, टीकाराम, सोहनलाल कोटला, जगदीश प्रसाद, लव किशोर शर्मा,जगत राम, गोविंद सिंह मुंशी, सूबेदार कुंवर डेट, आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने औजारों की पूजा अर्चना की गई निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments