Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedकोटद्वार की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व सैनिक संघर्ष समिति...

कोटद्वार की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की बैठक बलभद्रपुर नयागांव में हुई आयोजित।।।।।।। अलग खबर।।।।।।।।।।


आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के द्वारा नयागांव, बलभद्रपुर के पूर्व सैनिकों और आम जनता और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की बैठक सोबन सिंह रावत की अध्यक्षता में की गई जिस में क्षेत्र की निम्न
समस्याओं पर ध्यान विचार विमर्श कर शासन प्रशासन को पत्र लिखने के लिए प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है:
. स्मैक और नशा
उन्मोलन के लिए
आवाज उठाई
जाए

  • अवैध खनन: इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
  • अतिक्रमण: अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने की अपील की गई है।
  • नालियों से संबंधित समस्याएं: नालियों की समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है।
  • नदी के दोनो ओर सुरक्षा दीवार बनना आदि

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का मानना है कि छोटे प्रयासों से बड़े कामों के लिए प्रेरणा मिलती है और सामाजिक मुद्दों को उठाने से सफलता अवश्य मिलेगी

पूर्व सैनिक एकता जिंदाबाद पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार  का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है और लोगों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है।

आज जनता का विश्वास पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार पर बड़ा है। बैठक में मेहरबान सिंह चौहान, देवेंद्र बिष्ट, सुरबीर खेतवाल,ठाकुर सिंह अनसूया प्रसाद सेमवाल, अनसूया प्रसाद गोस्वामी शिव नारायण सिंह, भगत सिंह, और भीम सिंह आदि उपस्थित थे

 जय हिंद,

पूर्व सैनिक एकता जिंदाबाद

महिंद्र पाल सिंह रावत
अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments