श्रीमती लीलावती राणा अध्यक्ष उत्तराखण्ड जनजाति आयोग देहरादून द्वारा बोक्शा जनजाति कोटद्वार।बालिका विद्यालय हल्दूखाता कोटद्वार में जनजातीय लोगो से बैठक / शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष के साथ सदस्य जनजाति आयोग श्री सुरेंद्र राणा भी रहे साथ ही बोक्शा जनजाति से श्रीमती दीपा देवी (पूर्व प्रधान) श्रीमती प्रभा देवी, श्री महेंद्र कुमार, निवर्तमान | पार्षद सुखपाल शाह झंडीचौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी जिनमे सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दुग्गड़ा, खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति विभाग, तहसील से नायाब
तहसीलदार विद्युत विभाग, जल
संस्थान, बाल विकास परियोजना
अधिकारी दुग्गड़ा, आदि उपस्थित रहे मौके पर 20 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे आवास संबंधी, पानी के कनेक्शन न होने संबंधी, आयुष्मान कार्ड न बनने संबंधी, बोक्शा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता का उच्चीकरण, बारात घर बनाने संबधी शिकायते प्रमुख रही। माननीय अध्यक्ष जनजाति आयोग द्वारा सम्बंधित विभागों को शिकायतों का निस्तारण करते हुए कहा कि कार्यवाही करते हुए तुरंत निस्तारण करने को कहा ।
उत्तराखण्ड जनजाति आयोग की अध्यक्षा लीलावती राणा ने बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में जनजातीय लोगों के साथ बैठक की
RELATED ARTICLES