26 के धरना प्रदर्शन को लेकर हुई बैठक
कोटद्वार। पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु आंदोलित कर्मचारियों की एक अहम बैठक कोटद्वार में आयोजित हुई। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 26 सितंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर NPS/UPS के विरोध और पुरानी पेंशन की बहाली हेतु आक्रोश मार्च (प्रदर्शन) का कार्यक्रम रखा गया है
जिसमें 26 सितम्बर को जिला मुख्यालय पौड़ी में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई गई और प्रत्येक ब्लॉक पदाधिकारियों को कर्मचारियों की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई। विभिन्न विभागों से आये कर्मचारियों ने एनपीएस और केन्द्र सरकार द्वारा थोपी गई यूपीएस पेंशन योजना का पुरजोर विरोध कर पुरानी पेंशन योजना OPS लागू करने के लिए जोरदार आन्दोलन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अनूप जदली, रिखणीखाल, जयहरीखाल, यमकेश्वर तथा दुगड्डा ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के अलावा कुलदीप रावत, महेंद्र, राजेंद्र पाल, सौरव आर्य, अनिल कोटनाला, भाष्कर काला, रविन्द्र, सतीश टम्टा, विजयदीपक, डॉ सतीश कुमार आदि शामिल थे।