प्रखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने छात्रों को हिन्दी भाषा की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति तथा प्रयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि यद्यपि हिन्दी दिवस आज प्रतिवर्ष हर्षोल्लास व भाषायी विविधता के बावजूद भी जन जन की भाषा है तथापि इसका विश्व स्तर पर प्रयोग भारतीयों को गौरवान्वित करता है।
सन् १९४९ के संवैधानिक अधिकार प्राप्त कर हिन्दी को राजभाषा के रूप में ग्रहण किया गया, तत्पश्चात वर्ष १९५३ से इसे अनवरत रूप से प्रतिवर्ष मनाया जाता है ताकि इसकी ख्याति लब्धप्रतिष्ठित के साथ साथ प्रचारित व प्रसारित होती रहे।
इस पर विद्यालय में गोष्ठी उपरांत छात्र छात्राओं से प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ” हिन्दी भाषा का जीवन में महत्व ” विषय दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः कुमारी अक्षिता रावत,मयंक रावत तथा अवनि गुसाईं रहीं।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व मिष्ठान वितरित किया गया।