Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedयुवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकास खंड युवा महोत्सव का आयोजन

युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकास खंड युवा महोत्सव का आयोजन

युवा कल्याण विभाग विभाग थलीसैंण के तत्वावधान में विकास खंड युवा महोत्सव का आयोजन विकास खंड थलीसैंण के सभागार कक्ष में बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नरेन्द्र सिंह रावत निवर्तमान अध्यक्ष सहकारी बैंक पौड़ी के कर कमलों द्वारा किया गया युवा महोत्सव में लोक गीत लोक नृत्य एवं एकांकी नाटक में विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 20 महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया गया लोक नृत्य में महिला मंगल दल कैन्यूर प्रथम महिला मंगल दल ब्यासी द्वितीय एवं महिला मंगल दल पफडियाना तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोक गीत में महिला मंगल दल मुसेठी प्रथम स्थान महिला मंगल कैन्यूर द्वितीय स्थान एवं महिला मंगल थलीसैंण तृतीय स्थान प्राप्त किया गया एकांकी नाटक में महिला मंगल दल मुसेठी प्रथम महिला मंगल दल गडोली द्वितीय स्थान एवं महिला मंगल दल थलीसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रोफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य मंगल दलों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया निर्णायक की भुमिका में श्री नन्दन सिंह विष्ट हरीश चंद्र पंत एवं पप्पू कुमार रहे ढोलक वादन श्री दीपक भारती एवं हारमोनियम पर श्री विकास भट्ट ने अपना सहयोग दिया इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह श्री टीकाराम कोटियाल खंड विकास अधिकारी पुर्व प्रधान ग्राम कैन्यूर आंनद सिंह नेगी पुर्व जेष्ठ प्रमुख श्याम चरन मंमगाई दीपक तिवारी बचन सिंह सतेन्द्र रावत जसपाल सिंह नेगी पी आर डी प्रदीप कुमार बीरबल सिंह अरूण विनोद मंगल सिंह देव सिह सुमित्रा गीता रवीना सुनील हरी सिंह आदि मौजूद थे युवा महोत्सव में आये सभी महिला मंगल दलों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश चौहान ने कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं अपने क्षेत्र का नाम रोशन होता है उन्होंने सभी महिला मंगल दलों आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments