समाजसेवी एवं राज्य आंदोलन के प्रणेता तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण जी के पिताजी स्वर्गीय ब्रह्मानंद कपरवाण जीके निधन पर राज्य आंदोलनकारी ने शोक व्यक्त किया, आज एक शोक सभा में आंदोलनकारी प्रवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मानंद कपरवाण जी ने 100 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ, राज्य आंदोलन के दौरान स्वर्गीय ब्रह्मानंद कपरवाण जी ने आंदोलन मैं मैं राज्य आंदोलनकारी का उत्साह बढ़ाया था और सक्रिय रूप से योगदान दिया, जबकि उनके परिवार उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए एक मिसाल बना, उन्होंने अपने क्षेत्र यमकेश्वर में कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया था, आंदोलनकारीयो के लिए वह प्रेरणा सोत्र रहे है। आज उनके निधन से अपूर्ण क्षति हुई है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी श्री पुष्कर रावत श्री दुर्गेश घनशाला श्री राजीव रावत श्री शिवेंद्र ठाकुर, श्री विजय ध्यानी, मनोज डबराल, मनोज पुंडीर, आदि उपस्थित थे, 2 मिनट का मौन रखा गया। और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
समाजसेवी एवं राज्य आंदोलन के प्रणेता तथा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण जी के पिताजी निधन पर राज्य आंदोलनकारी ने शोक व्यक्त किया,
RELATED ARTICLES