Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedमालनी गौरव पूर्व सैनिक संगठन के प्रांगण श्री रामपुर में मालनी किसान...

मालनी गौरव पूर्व सैनिक संगठन के प्रांगण श्री रामपुर में मालनी किसान पंचायत भाबर क्षेत्र की एक सभा का आयोजन किया गया ।।

कल दिनांक 8-9-2024रविवार को मालनी गौरव पूर्व सैनिक संगठन के प्रांगण श्री रामपुर में मालनी किसान पंचायत भाबर छेत्र की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें की किसान प्रतिनिधियों ने कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि में परिवर्तित करने केसंबंध में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल के द्वारा जिला अधिकारी को प्रेषित व बी जे पी के जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन का एक श्वर में विरोध प्रकट किया गया सभा में निवर्तमान पार्षद श्री सुखपाल शाह ने कृषिभूमी का व्यवसायीकरण होने के कुप्रभाओ पर प्रकाश डाला गया झंडिचोड से पहुंचे किसान नेता ने किसान पंचायत के अतीत के आंदोलनों पर चर्चा की साथ ही के किसानों के संघर्ष के लिए हर समय तत्पर रहने का आश्वासन दिया इसी क्रम में श्री दीपक गौड़, श्री गणेश जलाल ,पूर्वसैनिक विद्यादत्त केस्टवाल ,दर्शन केस्टवाल आदि किसानों ने अपने विचार रखे ,इसी बीच बी जे पी के जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी रावत जी भी सभा में पहुंचे उनके द्वारा जो ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दिया गया था उसपर खेद प्रकट किया गया और जब उनको पता चला कि इस में किसानों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है तो उनके द्वारा कृषि भूमि के व्यवसायिक्करण के संबंध में जो ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दिया गया था उसको तुरंत वापस ले लिया गया है और साथ ही किसानों की हर समस्या के लिए उनका साथ देने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है अंत में सभी किसानों ने उनका आभार प्रकट किया किसान पंचायत को संबोधित करने वालो में किसान पंचायत केअध्यश ,जे पी बौखंडी,महासचिव मधुसूदन सिंह नेगी ,संरक्षक कुबेर जलाल जी थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments