थलीसैंण:थाना थलीसैंण पुलिस ने नष्ट की भारी मात्रा में शराब और बीयर: थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेशों के तहत लंबित मालों का निस्तारण करते हुए भारी मात्रा मे शराब तथा बीयर की बोतलें नष्ट की न्यायालय के आदेशों के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 13 मालों का निस्तारण किया गया। जिसके तहत 34 पेटी अंग्रेजी शराब और 11 पेटी बीयर शामिल थी। पुलिस टीम मे अपर उनि तनवीर अहमद, हेड कांस्टेबल हरदेव सिंह, कय्यूम खाम, कांस्टेबल देवेंद्र नेगी संतरी जसवंत सिंह तथा कोर्ट मोहर्रिर बिंकू कुमार मौजूद रहे।।।। आशा राम पोखरियाल।।।
Date: