Wednesday, October 9, 2024
HomeUncategorizedराजकीय महाविद्यालय कण्वनगरी कण्वघाटी में कार्यरत शिक्षाविद् डॉक्टर अनुराग शर्मा को उनके...

राजकीय महाविद्यालय कण्वनगरी कण्वघाटी में कार्यरत शिक्षाविद् डॉक्टर अनुराग शर्मा को उनके शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षाविद् डॉक्टर अनुराग शर्मा रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा सम्मानित किए गये:राजकीय महाविद्यालय कण्व नगरी कण्व घाटी में वाणिज्य विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग शर्मा को रोटरी सामुदायिक भवन नजीबाबाद रोड़ मे रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कोटद्वार द्वारा सम्मानित किया गया।

डॉक्टर अनुराग शर्मा जितने कुशल शिक्षक हैं उसके साथ ही एक संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी भी, शिक्षण के अति व्यस्त कार्य क्षेत्र में भी रहते हुए समाजहित के कार्यों में लगे रहते हैं,

तथा जिसकी जैसी सहायता सम्भव हो डॉक्टर अनुराग शर्मा सदैव अग्रणी रहते हैं। वास्तव में एक विद्वान शिक्षक व्यस्त शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अवकाश के दिन सामाजिक गतिविधियों के लिए समय देना डॉक्टर अनुराग शर्मा जी को एक श्रेष्ठ शिक्षक की श्रेणी में लाता है।

बेहद मिलनसार तथा सरल व्यवहार के डॉक्टर अनुराग शर्मा के व्यवहार से जो भी उनसे मिला प्रभावित हुए बिना नही रह सकता उनके इन्हीं शैक्षणिक और समाज हित के लिए किए गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रतिष्ठित रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।।।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments